हिसार। सूर्य नगर में रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। अंडरपास के आधे हिस्से को बंद रखा गया है, जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है और आधे हिस्से में से वाहन गुजारे जा रहे हैं। अंडरपास से न सिर्फ दुपहिया, बल्कि चौपहिया वाहन भी गुजर रहे हैं। अंडरपास शुरू करने से वाहन चालकों को काफी राहत मिली है।

