Follow Us

नगर निगम ने मंगलवार को शहर में सुबह 9:00 बजे पड़ाव एरिया से अभियान शुरू किया। हालांकि यहां चार-पांच पशु ही मिले जिन्हें पकड़ लिया गया और पशु बड़े को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसके बाद निगम ने अगले पशु बाड़े पर कार्रवाई शुरू की तो पशु बाड़े के मालिक ने विरोध कर दिया। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पशु बाड़े में बंधी गायों को पकड़ कर को गोअभ्यारण भिजवा दिया।
मंगलवार सुबह शहर में चल रहे अवैध पशु बाड़ों पर कार्रवाई शुरू की। अभियान की शुरुआत शहर के पड़ाव एरिया से की गई। दोपहर तक चार पशु बड़ों से 34 गोवंश को पकड़कर गोअभ्यारण भिजवाया गया।
