दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में कम से कम तीन अज्ञात लोगों ने आभूषणों के एक शोरूम में घुसकर स्ट्रांग रूम में छेद कर दिया और 20 करोड़ रुपये से अधिक के गहने लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. यह राष्ट्रीय राजधानी में हाल के समय में हुई चोरी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है.
पुलिस ने कहा कि उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन रविवार आधी रात के आसपास वे क्षतिग्रस्त हो गए पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, दुकान के मालिक ने 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी होने की सूचना दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले को सुलझाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं. दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि उनका शोरूम करीब 75 साल पुराना है.

