KBC कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंची आदमपुर की बेटी व हिसार निवासी पिंकी गोयल ने छह लाख 40 हजार रुपये जीते । केबीसी के इस 15वें सीजन में पहुंची पिंकी गोयल ने आदमपुर के आदर्श हाई स्कूल से 10वीं तथा एफजीएम राजकीय महाविद्यालय से बीएससी की है।