पाकिस्‍तान की टीम बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 में हिस्‍सा लेने के लिए भारत पहुंची।
विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होना है. इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड्स से है. यह मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित होगा.
पाकिस्‍तान की टीम बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 में हिस्‍सा लेने के लिए भारत पहुंची। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने भारत से मिले प्‍यार और समर्थन पर खुशी जाहिर की। बाबर आजम ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर स्‍टोरी शेयर करते हुए खुशी का इजहार किया, जो फैंस को काफी रास आया।
गौरतलब है कि क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. पाक टीम नीदरलैंड से मैच खेलने के बाद 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मैच भी हैदराबाद में आयोजित होगा. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान का सेमीफाइनल से पहले आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से है. यह मैच 11 नवंबर को कोलकाता में आयोजित होगा.