हिसार नगर निगम के (ME) सुनील लांबा एवं (BI)बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुमित ढांडा की सरकार ने मेवात में ट्रांसफर कर दी है निगम अधिकारियों के बीच चर्चा है कि दोनों की बार-बार शिकायतें मिल रही थीयूएलबी मुख्यालय से ट्रांसफर आर्डर देर शाम जारी हुएगौरतलब है कि नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर से तो बिल्डिंग ब्रांच के ज्यादातर चार्ज पहले ही छीन लिए थे