अग्रोहा (हिसार)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के एमबीबीएस छात्र के साथ शनिवार की शाम मारपीट की गई। सीएमओ ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर तीन युवकों पर मामला दर्ज किया है।

दो हमलावर फरार हो गए, जबकि एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस को दिए बयान में डॉक्टर चिराग ने बताया कि वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन विभाग में सीएमओ के पद पर तैनात है। सुरक्षा गार्ड ने उसे बताया कि बाहर हाथापाई हो रही है। बाहर जाकर देखा तो मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र अमनदीप के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। डॉ. चिराग व सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र को छुड़वाया और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को दबोच लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी गुरनमिन्द्र सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ. चिराग ने बताया कि आरोपी युवक अपराधी किस्म के हैं। आरोपियाें ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है जिससे उसके मन में भय बना हुआ है।