
थाना मतलौडा में बरेली यूपी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि वह मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के खेतों में बने मछली फार्म पर नौकरी करता है और परिवार सहित वहीं रहता है। गत 20 सितम्बर की देर रात वह पत्नी व बच्चों के साथ सो रहा था। देर रात करीब 12 बजे कमरे पर चार युवक आए। उनके हाथ में तमंचा और तलवार थी। उन्होंने आते ही मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और शौर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसके पजामे की जेब से 5 हजार रूपए आधार कार्ड व छोटा मोबाइल छीन ले गए। आरोपियों ने जाते हुए मेरी पत्नी के पेट में लात घूस्से मारे। आरोपियों द्वारा मारी गई चोट के कारण मेरी पत्नी की हालत खराब हो गई। अगले दिन 21 सितम्बर को बाद दोपहर पत्नी की मौत हो गई। थाना मतलौडा पुलिस ने वारदात के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इसी प्रकार एक अन्य डेरे पर रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि वह थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के खेतों में बने डेरे पर तीन साल से रह रहा है। उसके दो अन्य जानकार भी परिवार सहित इसी डेरे पर रहते हैं। 20 सितम्बर की देर रात चार व्यक्ति खेतों में हमारे डेरे पर आए और आते ही हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने नुकीले हथियार से मेरे सिर में मारने की कोशिश की तो मैने अपना हाथ अड़ा लिया। व्यक्ति ने तेजधार हथियार से अंगुली पर वार किया एक ने देसी कट्टा दिखाकर हमारे साथ बुरी तरह से मारपीट की । हम तीनों को रस्सी से बांध दिया और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने तीनों की पत्नीयों से साथ दुराचार किया। भाई की पत्नी की सोने की बाली व 13 हजार रूपए लूट ले गए। थाना मतलौडा पुलिस ने वारदात के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान जयभगवान निवासी सहारनपुर यूपी हाल गंगाराम कॉलोनी, सोनू निवासी मुजफ्फरनगर यूपी व नवीन निवासी शहजानपुर यूपी के रूप में बताई। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी जयभगवान ने गिरोह के तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त दोनों वारदातों को अंजाम दिया व आरोपी नवीन ने रेकी की व आरोपी सोनू गिरोह में शामिल है।पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न जांच टीम की सरहाना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने उक्त वारदात को सुलझाने में दिन.रात सडक़ों पर ही समय निकाला है। वहीं पर खाना खाया है। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के लिए तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी जयभगवान व नवीन को 7 दिन के व आरोपी सोनू को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।
