हिसार। एचएयू में आयोजित कृषि विकास मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर शनिवार को फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई सुरक्षा के लिहाज से 6 आईपीएस, 8 डीएसपी और 1200 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।दोपहर बाद हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने भी सुरक्षा व्यवस्था समीक्षा की।

बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट, नागरिक अस्पताल, मेला मैदान, एचएयू, बस स्टैंड आदि स्थानों पर डॉग स्कवायड के साथ निरीक्षण किया। पुलिस प्रशासन की तरफ से एरयपोर्ट से लेकर मेले तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए है। हर चौक चौराहों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैजिस समय राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से निकलेगा उस समय प्रोटोकॉल के चलते वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा। वाहनों को दूसरे रूटों से गुजारा जाएगा। ऐसा ही जब होगा उप राष्ट्रपति वापस जाएंगे।