
हिसार रेलवे स्टेशन का करीब 28 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है । जिसमें इमारत के स्वरुप में बदलाव किया जाएग। पार्किंग व्यवस्था, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रुम, 12 फुट चौड़ा ओवरब्रिज, कोच इंडीकेशन बोर्ड, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, लिफ्ट, ऐस्कलेटर को शामिल किया गया।

हिसार रेलवे स्टेशन की इमारत को सुंदर बनाने के लिए कई बदलाव भी किए जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर 1 के फर्श पर मॉडर्न शेड लगाए जाएंगे, वीआईपी लॉन्च होगा और वेटिंग हॉल वातानुकूलित होगा।
यात्रियों को रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट पहुंचने की तरह लगेगा। इलाइट सिनेमा रोड व जाट कॉलेज रोड की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव होगा,
