भिवानी निवासी खजान सिंह ने बताया कि उसका बेटा विपिन यादव नलवा आईटीआई में टीचर के पद पर कार्यरत है वह मंगलवार को कक्षा में छात्रों को प्रैक्टिकल करवा रहा था तभी भिवानी निवासी कक्षा के छात्र सिद्धांत ने प्रैक्टिकल रूम में रखी लोहे की रोड टीचर विपिन के सिर में दे मारी उसने ताबड़तोड़ विपिन पर कई वार किए जिससे वह लहू लोहान होकर गिर पड़ा स्टाफ में उसे खून से लत पत हालत में जिंदल अस्पताल पहुंचाया जहां उसे आईसीयू में रखा गया है विपिन की हालत गंभीर बनी हुई है
घायल अध्यापक विपिन के पिता ने हमलावर छात्र के पिता पर उसे उकसाने का आरोप लगाया है हमलावर छात्र के पिता ने अपने पुत्र को कहा कि यह अध्यापक तुझे बार-बार टोकता है तू इसका सही से इलाज कर दे बाकी मैं संभाल लूंगा