

हिसार के गणेश मार्केट स्थित सच मोबाइल गैलरी से 60 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार न होने के खफा दुकानदारों ने वीरवार सुबह दुकानें बंद कर धरने पर बैठ गए है। दुकानदारों का कहना है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। जबकि पुलिस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे चुके है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक से भी मिले थे उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार दुकानदार पंकज ने बताया था कि वह रविवार सुबह 10 बजे दुकान पर आया तो चोरी की घटना का पता चला। शटर खोलकर अंदर गए तो मोबाइल फोन के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया था कि चोर 60 लाख रुपये के मोबाइल फोन और 1.80 लाख की नकदी चोरी कर ले गए। पूरा घटनाक्रम दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
