शहर के राजगुरु मार्केट स्थित श्रवण चप्पल स्टोर पर खरीदारी करने आए दंपती पर सेल्समैन ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों के तीन-तीन टांके आए हैं। उधर घटना के बाद से आरोपी सेल्समैन फरार है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मेला ग्राउंड निवासी निशा ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह अपने पति संजय वर्मा और दोनों बच्चों के साथ राजगुरु मार्केट में खरीदारी के लिए गई थी। इसी दौरान वह श्रवण चप्पल स्टोर में खरीदारी करने चले गए। वह दुकान के अंदर जूते-चप्पल देखने लगी और उसके पति संजय बेटी को गोदी में लेकर दुकान के बाहर खड़े थे। सेल्समैन भरत ने उसे दो-तीन जोड़ी जूते-चप्पल दिखाए, जो उसे पसंद नहीं आए। इसी बात पर सेल्समैन भड़क गया और उससे बदतमीजी करने लगा। यह देखकर उसके पति दुकान के अंदर आए और उन्होंने सेल्समैन को टोका। इस पर सेल्समैन और ज्यादा बदतमीजी से बात करने लगा। यही नहीं उसने अपनी पैंट से चाकू निकाल लिया और पति संजय पर हमला करने का प्रयास किया। निशा के मुताबिक उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पति संजय की जांघ पर भी चाकू मारा। घटना देखकर मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।