जानकारी के अनुसार सेक्टर 13 मार्केट स्थित गोल्डन बॉल्स रेस्टोरेंट पर रेड मारी मौके से रेस्टोरेंट मालिक और एक युवक को निकोटिन हुक्का पीते हुए पुलिस ने पकड़ा दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इस दौरान टेबल पर काफी हुक्के रखे हुए थे पुलिस को देखते ही कुछ युवा वहां से भागने लगे पुलिस को रेस्टोरेंट में काफी प्रतिबंध सामान जैसे प्रतिबंधित निकोटिन तंबाकू मिला हिसार में रेस्टोरेंट की आड़ में बहुत से इस तरह के हुक्का बार चल रहे हैं पुलिस इन सब पर आगामी कार्रवाई के लिए तैयारी कर चुकी है

दो हफ्ते पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनसभा के दौरान हरियाणा में व्यावसायिक हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया था। इस निर्देश के बाद गृह विभाग ने हुक्का बार पर लगे प्रतिबंध के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लब में तंबाकू के साथ फ्लेवर्ड हुक्का पिलाने पर प्रतिबंध रहेगा।

रेस्टोरेंट व क्लब में हर्बल की आड़ में पिलाए जाने वाले फ्लेवर्ड हुक्का पर भी प्रतिबंध रहेगा। हरियाणा के गृह विभाग ने फ्लेवर्ड हुक्के को नुकसानदायक बताते हुए सभी पुलिस कमिश्नर और उपायुक्तों को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है। गृह विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि पारंपरिक और व्यक्तिगत पीने वाले हुक्के पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।