हांसी में लघु सचिवालय के पास एक बेकाबू ट्राला एक रेस्टोरेंट समेत तीन दुकानों में जा घुसा। हादसे में दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकान मालिकों को लाखों का नुकसान हो गया। ट्रॉला चालक मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के बाद से सभी दुकानदारो में रोष है। हादसे में राज स्वीट्स की दो दुकानें और किसान टोबैको दुकान को भारी नुकसान हुआ, तीनों दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। राज स्वीट्स दुकान के मालिक राजीव ने बताया कि करीब तीन से चार लाख रुपए के नुकसान हुआ है। राजीव ने बताया कि आसपास के लोगों ने दुकान में ट्राला घुसने की जानकारी दी।

राजीव ने बताया जब उसने सुबह आकर देखा तो उसकी दुकान को काफी नुकसान हुआ था। ट्रॉला चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस डाइवर की तलाश कर रही है।