
हिसार। नगर निगम के पास जिंदल टावर के सामने शनिवार रात 12 बजकर 22 मिनट पर एक स्कूटी बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में स्कूटी सवार नगर निगम में अकाउंटेंट 35 वर्षीय मोहित की मौत हो गई। रविवार दोपहर को शव का नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।घोड़ा फार्म मार्ग स्थित दयानंद विहार काॅलोनी निवासी मोहित शनिवार रात को किसी काम से शहर की तरफ गए थे। रात 12 बजे के बाद वह स्कूटी पर सवार होकर रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर से घर की तरफ आ रहा था। वह जिंदल टावर के सामने पहुंचा तो अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी खंभे से जा टकराई। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। परिजनों को सुबह घटना की सूचना मिली। उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। मोहित के दो बच्चे हैं।
