गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी कर्मचारी बोला डोनेशन से होता है एडमिशन


हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलवाने के नाम पर यूनिवर्सिटी कर्मी सहित एक अन्य युवक ने ठगी की आरोप है कि दोनों ने पीड़िता के बेटे को यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ₹60000 लिए पर 1 साल बीत जाने के बाद भी उसका एडमिशन नहीं करवाया तो महिला ने तंग आकर अग्रोहा थाने में शिकायत दर्ज करवाई पीड़िता अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उसका पति नहीं है मजदूरी करके अपने बच्चों का लालन पालन एवं पढ़ाई करवा रही है पिछले साल पंघाल निवासी एक व्यक्ति उसे मिला उसने बेटे राहुल को गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में कंफर्म दाखिला दिलाने की बात कही
पीड़िता ने कहा व्यक्ति ने उसका संपर्क यूनिवर्सिटी कर्मचारी से करवा दिया कर्मचारी ने एडमिशन के लिए डोनेशन की बात कही पीड़िता ने उसे 38000 डोनेशन के नाम के नगद दिए बेटे राहुल ने यूनिवर्सिटी में फार्मेसी मैं एडमिशन के लिए अप्लाई कर दिया
इसके बाद फीस के नाम पर पीड़िता ने दोनों के खातों में फोन पे के माध्यम से 22000 रुपए डालें इसके बाद दोनों बेटे का दाखिला होने की बात कह कर बहकाते रहे पीड़िता ने जब यूनिवर्सिटी में कंफर्म किया तो उसके बेटे का एडमिशन नहीं हुआ था तत्पश्चात पीड़िता ने उन दोनों से अपने दिए हुए रुपए वापस मांगे जिस पर वह कुछ समय उसे चक्कर कटवाते रहे और बाद में साफ मना कर दिया और कहा जो करना है कर लो हम कोई पैसा वापस नहीं देंगे
