हिसार। शहर की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। यातायात नियम तोड़ने वालों की कोई भी शख्स फोटो खींच कर पुलिस के पास भेज सकता है।

कुलदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हिसार के अनुसार अब आमजन भी यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालक के फोटो खींच कर भेज सकते हैं। चालक अगर नियम तोड़ता हुआ मिला तो उसके घर पर नियम के हिसाब से चालान काट कर पोस्टल चालान घर भेजा जाएगा। नियम तोड़ने वाले उस वाहन चालक के घर फोटो समेत पोस्टल चालान भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में पहली बार यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही आमजन के लिए नंबर जारी कर दिया जाएगा। अभी तक 1600 पोस्टल चालन घर भेजे जा चुके हैं।यातायात पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल फोन में जीपीए कैमरा एप डाउनलोड की गई है। इस एप के माध्यम में यातायात पुलिस कर्मचारी नियम तोड़ने वाले वाहन चालक की फोटो खींचते हैं। इसके बाद फोटो समेत चालक के घर पोस्टल चालन घर पहुंच रहे हैं।