
हिसार, पी एल ए मार्केट स्थित जैन ज्वेलर्स के यहां इनकम टैक्स के 10 से 12 अधिकारी आज सुबह अचानक पहुंचे ! शोरूम के अंदर मौजूद ग्राहकों को तुरंत बाहर भेज दिया सभी रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए शोरूम के अंदर मौजूद सामान की लिस्ट तैयार की जा रही है शोरूम संचालक भी टीम के साथ अंदर ही मौजूद है अभी तक इनकम टैक्स अधिकारी शोरूम से बाहर नहीं आए हैं इनकम टैक्स टीम के अधिकारी फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं
हिसार में रेड के बाद ज्वेलर्स वह बड़े कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ अनेक कारोबारी पहले ही अपने रिकॉर्ड को संभालने मैं उसे इधर-उधर करने में लग गए हैं काफी कारोबारी अंडरग्राउंड हो गए हैं एक अन्य ज्वेलर्स के यहां पर भी रेड की खबर है गुरुग्राम से इनकम टैक्स की स्पेशल टीम रेड करने हिसार पहुंची है शोरूम के अंदर से बाहर एवं बाहर से अंदर किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है पुलिस अधिकारी शोरूम के बाहर तैनात है
