

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 7 महीने पहले चला ट्राला आज हिसार के लांधड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचा यह ट्राला बठिंडा की रिफाइनरी के लिए हजारों टन वजनी मशीन को लेकर चला है 1 दिन में 7 से 8 किलोमीटर ही चल सकता है यह ट्राला चींटी की चाल से चलता है यह ट्राला जैसे ही ट्राला लांधड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचा उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड पड़ा
ट्राले और मशीन का वजन हजारों टन में है अधिकारियों को यह डर भी है की कही इसके वजन से सड़क धस ना जाए अभी इसे बठिंडा रिफाइनरी तक पहुंचने में 4 महीने का और समय लगेगा सर्विस लाइन के साथ बाजार में आने वाले दुकानों एवं मंदिरों के रैंप एवं सीडीयो को भी तुड़वाया जा रहा है
