हिसार के आजाद नगर में गली नंबर 3 बीकानेर मिष्ठान भंडार के नजदीक प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस करने वाले दिनेश शर्मा ने बताया कि रविवार को वह अपने ऑफिस में बैठा था इस दौरान गलत नीयत से 3 व्यक्ति ऑफिस में घुस आए और रिवाल्वर मेरे कान पर लगा दी और बोले तुम क्या चाहते हो इसके तुरंत बाद उन्होंने रिवाल्वर का बट मेरे घुटने पर मारा अपने बचाव में शोर मचाया तभी आस पड़ोस के लोग उसके बचाव में आ गए और हमलावर मौके से फरार हो गए दिनेश शर्मा के अनुसार वह हमलावरों में से दो को जानता है उसका प्रॉपर्टी के पैसों को लेकर लेनदेन पर पुराना विवाद चल रहा है

घायल प्रॉपर्टी डीलर दिनेश शर्मा को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है