त्योहारी सीजन में बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। अब प्याज भी लोगों के आंसू निकालने लगा है। नवरात्र के बाद प्याज की कीमतों में अचानक हुई वृद्धि ने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं दोनों को हैरान कर दिया है। एक हफ्ते पहले बाजारों में प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था लेकिन अब कीमतें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। लोअर बाजार सब्जी मंडी में आज  प्याज 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। जबकि रविवार को यहां प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो था आढ़तियों और मासाखोरों की मानें तो पिछले दिनों महाराष्ट्र में अत्याधिक बारिश होने के कारण स्टॉक किया हुआ प्याज खराब हो गया प्याज के साथ-साथ टमाटर भी आंख दिखाने लगा है। फिलहाल टमाटर के रेट में भी 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मौसम में बदलाव के कारण कई सब्जियों के रेट में भी गिरावट आई है।