
हिसार, आजाद नगर क्षेत्र के निजी अस्पताल में घुसकर कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। दरवाजा खोलने के लिए आए एक मरीज को उन्होंने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। अस्पताल को आग लगाने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए बाद में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के चुरू जिले के इंद्रासर गांव निवासी रिसाल सिंह ने बताया कि वह बीमार होने के कारण राजगढ़ रोड पर एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आया था। बुधवार रात करीब डेढ़ बजे अस्पताल में तीन युवक आए। अस्पताल का मेन गेट अंदर से बंद था। युवकों ने बाहर से डॉक्टर को आवाज लगाई। आवाज सुनकर वह अपने बेड से उठकर आया तो तीनों युवक मेन गेट को पीट रहे थे। मेन गेट के पास जाकर पूछा क्या बात है तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर कहां है। उसने कहा कि मरीज देखकर डॉक्टर घर गया है। इतना सुनते ही अस्पताल का गेट तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने आरोप लगाया कि युवकों ने उसे फर्श पर गिरा लिया। उसे बुरी तरह से पीटा गया।

अस्पताल से खींचकर बाहर सड़क पर ले गए। वहां उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। हंगामा देखकर लोग वहां जमा हो गए। उन्हें देखकर वह अधमरी हालत में उसे छोड़कर वहां से फरार हो गए। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वह कौन थे, उसे भी कुछ नहीं पता। घटना की सूचना मिलने के बाद आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे उनकी पहचान व तलाश शुरू की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
