
अभिभावको ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया धरना मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर गुस्साए अभिभावकों ने हिसार में सेक्टर 16-17 स्थित निजी स्कूल के गेट को बंद कर दिया। अभिभावकों ने स्कूल के बाहर नारेबाजी की। छात्राओं व परिजनों ने स्कूल के डीन आरोपी सूरज नागपाल को गिरफ्तार करने की मांग की है। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल भाजपा के एक बड़े नेता का है

स्कूली बच्चों का टूर 27 अक्तूबर को राजस्थान के उदयपुर गया था। इस टूर में करीब 71 छात्र छात्राएं गए थे। साथ में स्कूल की महिला टीचर व पुरुष शिक्षक गए थे। विद्यार्थियों के साथ स्कूल का डीन सूरज नागपाल भी गया था। छात्राओं ने टूर से लौटने के बाद परिजनों को बताया कि उनके साथ सूरज नागपाल ने अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की है।
शुक्रवार सुबह आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिभावक स्कूल के बाहर पहुंचे और गेट बंद कर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। स्कूल के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया। प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने कहा जब तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे धरना नहीं उठाएंगे। कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियों को स्कूल गेट के बाहर खड़ा कर दिया।

