पराली जलाने के सबसे ज्यादा कैस पंजाब में

हिसार, शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर रहा। । शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक्यूआई 458 दर्ज किया गया, जो अब तक सर्वाधिक है। इससे पहले वीरवार को 430 व बुधवार को 405 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

उधर, नगर निगम शहर में छाए धुएं को देखते हुए पानी का छिड़काव करवा रहा है।पंजाब की तरफ से आ रही हवाओं ने शहर की हवा को जहरीला बना दिया है।

हिसार समेत कई शहरों में स्माग का अहसास हुआ। इससे काफी जगह पर आंखों में जलन के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हुई। डाक्टरों की तरफ से लोगों को ऐसे मौसम में बचकर रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार हरियाणा के मुकाबले पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। फिलहाल जो हवाएं चल रही हैं, वह पंजाब से होकर हरियाणा की तरफ आ रही हैं। इस कारण से वहां का धुआं यहां आ रहा है। तुलनात्मक रूप से देखें तो पंजाब में महज दो दिन में ही पराली जलाने के 2098 केस सामने आ गए, जबकि इस सीजन में हरियाणा में अब तक पराली जलाने के कुल केस 1146 ही है। पिछले साल में तुलना में हरियाणा में इस साल अब तक 40 फीसद कम केस सामने आए हैं

अब बारिश, तेज हवा के चलने या हवा के दिशा बदलने से ही इस धुएं से राहत मिलेगी।