कर्मचारियों ने कहा दिल छू लेने वाली पहल

हरियाणा की फार्मा कंपनी एमआईटीएस हेल्थकेयर ने अपने 50 कर्मचारियों की दिवाली को और भी खुशनुमा बना दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी पहले ही अपने बारह स्टार कर्मचारियों को टाटा पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी गिफ्ट में दे चुकी है और जल्द ही 38 और कर्मचारियों को कंपनी की ओर से दिवाली तोहफे के रूप में नई कारें दी जाएंगी. फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कहा कि उनके 12 कर्मचारियों ने असाधारण समर्पण, दृढ़ता और वफादारी के साथ काम किया है. जिसकी वजह से उन्हें ये उपहार दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह इन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वे आज इस पद पर पहुंचे हैं. ये सभी इस कंपनी के लिए सालों से काम कर रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के मालिक ने कहा कि जिन कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की गई हैं उनमें से कुछ को गाड़ी चलानी भी नहीं आती. उन्होंने कहा कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कंपनी उन्हें गिफ्ट के रूप में कार देगी. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को गिफ्ट में कार देने का ऐलान हुआ तो वो सभी आश्चर्यचकित रह गए.

भाटिया ने कहा कि मुझे भी असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन मैं पीछे नहीं हटा। पहले, मेरा दिल्ली में एक छोटा सा कार्यालय था। मैं 2015 में चंडीगढ़ आया और एक छोटा सा कार्यालय खरीदा…जिन लोगों को भरोसा था कि यह कंपनी ऐसा कर सकती है, वे सितारे बने। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो।