हिसार पेट्रोल पंप से ₹3000 का डीजल डलवा कर गाड़ी भाग ले गया
अभी तक हिसार के तीन पेट्रोल पंपों पर लूट का मामला सुलझा नहीं है और हिसार के पेट्रोल पंप पर एक घटना और घट गई सात रोड खास से साउथ बायपास स्थित बी एच पी फिलिंग स्टेशन से 3000 का डीजल डलवाकर कार सवार गाड़ी भगा कर ले गया

सेक्टर 13 निवासी सुभाष की शिकायत पर कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है उनके अनुसार 4:00 कार सवार युवक पेट्रोल पंप पर आए थे 3000 का डीजल डलवाया और बिना पैसे दिए तोशाम रोड की तरफ फरार हो गए पंप के सेल्समैन ने उनका पीछा किया पर वह उन्हें पकड़ नहीं पाया

कार पर लिखा नंबर नोट कर लिया गया जिसको ट्रेस करने के बाद पता चला की गजेंद्र सिंह के नाम से गुड़गांव में रजिस्टर्ड है कार पर लगी नंबर प्लेट सही है कि नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है