बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण प्रतिदिन साँस के रोगों एवं आंखों में जलन के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों के डीसी को शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में छुट्टी करने के अधिकार दिए थे हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में आते हैं इनमें करनाल, जींद पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी महेंद्रगढ़, नूह, पलवल इनमें से गुरुग्राम,फरीदाबाद झज्जर, रोहतक, पानीपत और जींद में स्कूल बंद किया जा चुके हैं

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद में 2010 से पुरानी पेट्रोल कर और 2017 से पुरानी डीजल कारों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 7 जिलों में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया मंगलवार को जींद और कैथल के बाद पानीपत व रोहतक में भी पांचवी क्लास तक यानि प्राइमरी तक छुट्टियां कर दी गई है इससे पहले गुरुग्राम फरीदाबाद और झज्जर में नर्सरी से प्राइमरी तक स्कूल बंद किया जा चुके हैं