सरकारी अधिकारियों और कर्मचारीयो ने महंगे गिफ्ट्स लेने से बनाई दूरी

हरियाणा में दिवाली गिफ्ट्स पर इस बार एंटी करप्शन ब्यूरो की कड़ी नजर रही ब्यूरोक्रेट्स के दफ्तर में गिफ्ट देने वालों की नो एंट्री घर पर भी गिफ्ट लेकर आने वालों को बाहर सही लौटाया हरियाणा में इस बार दीपावली के महंगे गिफ्ट पर एंट्री ब्यूरो करप्शन की पैनी नजर रही सचिवालय के साथ ही दफ्तर में गिफ्ट लेकर आने वालों की नो एंट्री रही

अब से पहले तक दिवाली पर इन दफ्तरों पर गिफ्ट देने वालों की लंबी-लंबी लाइन रहती थी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो राज्य महिला आयोग आयकर भवन नेशनल हेल्थ मिशन सहित कई दफ्तर में उपहार लेकर आने वालों के लिए मनाही रही चंडीगढ़ और पंचकूला में भी सरकारी कोठियों पर तैनात पुलिस कर्मचारी गिफ्ट लेकर आने वालों को गेट से ही लौटा रहे थे उन्हें सीधे तौर पर आदेश जारी किए गए थे कि कोई भी उपहार डिब्बे स्वीकार नहीं किए जाये

गौरतलब है की ACB ने 10 महीने में 140 केस दर्ज किए हैं जिसमे IAS HCS से लेकर पुलिस अधिकारियों पर भी शिकंजा कसा है काफी संख्या में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है
सबसे पहले DGP ने सेक्टर 6 पंचकुला स्थित पुलिस मुख्यालय में गिफ्ट के साथ आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी कर्मचारियों ने गिफ्ट लेकर आने वाले लोगों से कहा कि यह आदेश पुलिस प्रमुख शत्रुजीत कपूर के हैं साथ ही कई अफसर खुद ही गिफ्ट लेकर आने वालों से मिलना नहीं चाहते थे