अब तक दो वारदातों को दे चुकी हैं अंजाम

महिलाओं ने लिफ्ट देने के बहाने स्विफ्ट गाड़ी में बैठाया
हिसार में स्विफ्ट गाड़ी में लिफ्ट देकर पहले दो महिलाएं बैठाती है फिर महिलाओं के गले से चेन तोड़कर गाड़ी से नीचे उतार देती है इस तरह की दो वारदातों की सूचनाए आई है पीड़ित महिलाओं के अनुसार गांव डाबडा से कविता ने बताया कि वह डाबड़ा जाने के लिए सरसोद बस स्टैंड पर खड़ी थी तभी एक स्विफ्ट कार उसके पास आकर रुकी उसमें पहले से एक आदमी और एक औरत मौजूद थे उन्होंने कहा कि वह भी डाबडा ही जा रहे हैं

उसे छोड़ देंगे गाड़ी में कुछ दूर चलने के बाद अचानक वह बोले कि उन्हें तो कहीं और जाना है और आपको गलती से बैठा लिया है तो उन्होंने मुझे बीच राह मैं ही उतार दिया जब मैंने अपने आप को संभाला तो पाया कि मेरे गले से सोने की चैन गायब थी

इसी तरह की एक अन्य वारदात में उकलाना से कमलेश ने बताया कि वह अपने पति के साथ सूरे वाला चौक पर घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आकर रुकी और उन्होंने कहा कि वह भी उसी तरफ जा रहे हैं बीच रास्ते में गाड़ी के अंदर मौजूद महिला ने उल्टी का बहाना करके गाड़ी रूकवाई तो मैं और मेरा पति भी गाड़ी से बाहर आ गए मौका देखते ही उल्टी करने वाली महिला ने मेरे गले से चेन खींच ली और भाग कर गाड़ी में बैठ गई व गाड़ी भगा कर ले गए