एचडीएफसी बैंक के नाम से पैन कार्ड अपडेट अथवा अकाउंट सस्पेंड का मैसेज भेजते थे

आरोपी डिजिटल मार्केटिंग में फेसबुक पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का भी काम करता था
हरियाणा की साइबर क्राइम टीम ने HDFC बैंक के कस्टमर का डाटा कॉपी कर उसका दुरुपयोग करने डिजिटल मार्केटिंग के लिए फेसबुक पर फेक फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना और साथ ही यह डाटा क्रिमिनल्स को देने के जुर्म में आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया

पंचकूला में हरियाणा साइबर क्राइम के एसपी अमित दहिया ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के कस्टमर का डाटा चुरा कर अन्य कंपनियों और साइबर क्रिमिनल्स को देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं जिसमें एचडीएफसी बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण डाटा साइबर क्राइम की टीम को मिला है गिरफ्तार आरोपी एचडीएफसी बैंक के एसएमएस हेडर का इस्तेमाल कर एचडीएफसी के सभी ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से पैन कार्ड अपडेट करने और उनका अकाउंट सस्पेंड करने के लिए मैसेज करते थे इस मैसेज में एक ड्रीम इंटरप्राइजेज कंपनी के नाम का लिंक भी भेजते थे जब भी कोई व्यक्ति उसे लिंक पर क्लिक करता था तो फोन का पूरा डाटा सब क्रिमिनल्स के पास चले जाता था उसके बाद अलग-अलग कंपनी और अन्य क्रिमिनल्स को यह उत्तर देते थे इस मामले में साइबर क्राइम की टीम ने एक आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है उसके दोनों मोबाइल के अंदर एचडीएफसी कस्टमर के महत्वपूर्ण डाटा भी मिला है आरोपी लोगों के फेक फॉलोअर्स भी बढ़ाते हैं जनता से अपील है कि लोग कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी एसएमएस पर क्लिक न करे