हिसार, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी HAU में डेढ़ कराेड़ की लागत से क्रिकेट ग्राउंड बन रहा है। अगले साल यानि 2024 में इस ग्राउंड पर इंटरनेशनल स्तर पर मैच खेले जा सकेंगे। खिलाड़ियों के लिए पांच पिच तैयार की जाएंगी। साथ ही दो पैवेलियन भी बनाए जा रहे हैं। एक पैवेलियन पर टीम तो दूसरे पर करीब 250 दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे।

ग्राउंड में पाॅप-अप सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके लिए अंडर ग्राउंड पानी की लाइन बिछेगी। ग्राउंड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। क्रिकेट ग्राउंड में कैंटीन, ऑफिस, मसाज रूम से लेकर ड्रेसिंग रूम बनेगा।

Jobs in Hisar

वर्तमान में यहां दो पिच बनी हुई हैं। इन पिच को कई बार मेनटेन किया जा चुका है। मगर अब नई पांच पिच तैयार की जाएंगी। इस ग्राउंड में वर्तमान में जिलास्तर से लेकर इंटर यूनिवर्सिटी लेवल के करीब 120 खिलाड़ी खेल रहे हैं। यहां प्रैक्टिस के लिए अलग से चार पिच भी बनी हुई हैं। शुरू में इस ग्राउंड की हालत खराब थी। यहां पिच तक नहीं थी।

बलजीत गिरधर, एसोसिएट डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर स्पोटर्स