
हिसार की राजगुरु मार्केट में 2 मिनट के अंदर खुली दुकान के गले से एक युवक करीब 65000 चुरा कर ले गया सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोर ने इस दौरान ताला लगे गल्ले की चाबी ढूंढी और उसके बाद उसमें रखी नकदी उठाकर फरार हो गया

दुकान के मालिक सुशील कुमार जो की कपड़े का काम करता है ने बताया कि उसने ग्राउंड फ्लोर पर जेंट्स गारमेंट्स और बेसमेंट में लेडीज गारमेंट्स का काम कर रखा है उसने दुकान पर तीन लड़कों को रख रखा है रविवार की वजह से एक लड़का छुट्टी पर था तथा दोनों लड़के दुकान के बेसमेंट में लेडिस को सूट दिखा रहे थे वह स्वयं ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद था इतने में एक लेडिज दुकान पर आती है और सूट दिखाने के लिए कहती है

वह गल्ले को ताला लगाकर चाबी दराज में रखकर लेडिज को सूट दिखाने के लिए बेसमेंट में चला जाता है 2 से 3 मिनट के बाद जब मैं वापस ऊपर आता है तो उसे गल्ला खुला हुआ मिलता सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद पता लगता है कि एक व्यक्ति 2 मिनट के अंदर ही गल्ले में रखे पैसे निकाल कर ले गया चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने अपनी जांच आरंभ कर दी है

