हिसार शहर की राजगुरु मार्केट में तीन दिन में दूसरी बार चोरी हुई शहर की राजगुरु मार्केट की दुकानों में लगातार चोरी की हो रही वारदातों से दुकानदारों में बहुत गुस्सा है गत रात चोर मार्केट की दुकान नंबर 108 व 114 मैं पीछे के रास्ते से सीडी लगाकर दाखिल हुए

सूचना के अनुसार दुकान नंबर 108 से लग भग 40, 000 की नकदी व कपड़े चोरी हुए हैं वहीं दूसरी दुकान 114 नंबर से 90,000 की नकदी चोरी हुई है वारदात के बाद चोरों ने सीसीटीवी कैमरो को बिखेर दिया अभी 2 दिन पहले ही खुली दुकान के गल्ले से चोर 65000 चुरा कर ले गया घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आगामी कार्रवाई कर रही है

इस घटना के बाद राजगुरु मार्केट के सभी दुकानदारों में गुस्सा है दुकानदारों का कहना है कि पुलिस चालान काटने में व्यस्त है शहर के मुख्य बाजार में चोरी की घटनाएं हो रही है इन घटनाओं को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार फेल हो रहा है