मुंबई की एक लड़की से रचाया था विवाह

हिसार में एक रहस्यमई आत्महत्या का मामला सामने आया है ग्लोबल स्पेस के पास करीब 25 वर्ष के युवक ने सुसाइड कर लिया उसका शव पेड़ पर लगे फंदे से लटकता हुआ मिला सूचना के बाद HTM थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से लटके हुए शव को उतरवाया मृतक का नाम दीपक है उसके शव का गुरुवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा

जानकारी के अनुसार मृतक दीपक कैथल में रहता था और नशा करने का आदी था बीते एक सप्ताह से हिसार में अपने मामा संदीप के पास ग्लोबल स्पेस में रह रहा था सूचना के अनुसार दीपक ने मुंबई की एक लड़की से शादी की थी और दीपक मेहनत मजदूरी करता था दीपक ने किस कारण से आत्महत्या की इस बारे में पुलिस मामले की जांच कर रही है