
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक धुंध का प्रभाव बड़ेगा विशेषज्ञो का कहना है कि इस बार जमीन में नमी बनी हुई है जिस वजह से धुंध लंबी चलने की संभावना है मौसम विभाग की माने तो अगले 60 दिनों तक धुंध छाए रहने की संभावना है

इस बार बरसात ज्यादा हुई है जिस वजह से धुंध का असर लंबे समय तक रह सकता है खास तौर पर हरियाणा में धुंध बढ़ने के साथ ही सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है राज्य में हाईवे पर ट्रक टेंपो और ट्रैक्टर से सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है जिसका प्रतिशत 35% है चिंता जनक बात यह है कि इन हादसो में 37 % लोगों की मौत भी हो जाती है इसी क्रम में कार,जीप,टैक्सी से 31% सड़क दुर्घटनाएं दो पहिया वाहनों से 16 % दुर्घटनाओ का आंकड़ा है

