
हिसार के आजाद नगर स्थित ब्लेसिंग बैंक्विट हॉल में अजीबो गरीब घटना सामने आयी हिसार के ब्लेसिंग बैंक्विट हॉल के आगे से चोर अमन जो की शांति नगर का रहने वाला है का बाइक चुरा कर ले जाते हैं तथा 4 घंटे बाद बाइक को उसी जगह पर लाकर खड़ा कर देते हैं अमन ने बताया कि वह बैंक्विट हॉल में किसी काम के लिए आया था उसने अपनी बाइक बैंक्विट हॉल के गेट पर लगाई थी पर जब वह 15 मिनट बाद वापस लौटा तो उसे उसकी बाइक नहीं मिली बैंक्विट हॉल के सीसीटीवी कैमरा चेक करने के बाद पता लगा कि दो युवक जो की कंबल एवं टोपी ओढ़े हुए आते हैं तथा बाइक चुरा कर ले जाते हैं जिसकी सूचना वह आजाद नगर पुलिस थाने में देता है अमन के अनुसार रात्रि करीब 12:00 बजे चोर बाइक दोबारा उसी स्थान पर छोड़कर चले जाते हैं जहां से उन्होंने चुराई थी जब अमन बाइक को जाकर संभालता है तो देखता है कि उसकी दोनों नंबर प्लेट्स पर मिट्टी लगी हुई है जिसकी सूचना पुलिस को दोबारा दे दी जाती है पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई कर रही है
