हिसार। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देश पर डीएसपी विनोद के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने जिंदल रोड स्थित शीश महल वाली गली में होटल तनिष्क पर बुधवार शाम छापा मारा। टीम ने 6 महिलाओं व 9 पुरुषों को अनैतिक कार्य करते काबू किया। पुलिस ने बताया कि रावलवास निवासी प्रदीप व पड़ाव चौक निवासी अनिल संयुक्त रूप से मिलकर होटल चलाते हैं।

होटल मैं बोगस ग्राहक भेज कर पुलिस ने रेड की रेड की सूचना पाते ही होटल में अफरा तफरी मच गई सब लोग इधर-उधर भागने लगे पुलिस ने सूझबूझ के साथ सिपाही को 1000 रुपए देकर बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा जहां सिपाही ने होटल में बैठे मैनेजर से पैसे देकर लड़की का प्रबंध करने को कहा मैनेजर वह पैसे काउंटर में रख अन्य प्रबंध करने लगा इसी बीच सिपाही का इशारा पाकर पुलिस ने वहां रेड की इस दौरान वहां पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया जिनके नाम अनिल एवं संदीप है दोनों ने बाहर से लड़कियों को लाकर जिस्मफिरोशी करवाने की बात को कबूला डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी शीश महल वाली गली में तनिष्क होटल में जिस्म फिरोशी का धंधा चल रहा है