
हिसार 10 दिसम्बर रविवार रात गांव सात रोड कला से शादी समारोह अटेंड करके लौट रहे फोटोग्राफर रमेश कुमार जो कि हिसार बस अड्डे के नजदीक मलिक स्टूडियो में कार्यरत है अपने गांव वापस जा रहा था जिस दौरान उसकी बाइक एमजी क्लब के पास खराब हो गई वह अपनी बाइक को रोड साइड में लगाकर ठीक करने लगा
रमेश के अनुसार इतने में बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आकर रुके और बोले बाइक हम ठीक कर देते हैं उनमें से एक लड़का उसकी बाइक ठीक करने लगा बाकी दोनों युवक पास आकर खड़े हो गए अचानक उनमें से एक युवक ने मेरी गर्दन पकड़ ली दूसरे युवक ने मेरे पेट पर चाकू लगा दिया और मुझे पकड़ कर झाड़ियां में ले गए वहां उन्होंने मेरी पूरी तलाशी ली जिस दौरान मेरे पास से मेरा फोन,सोनी कंपनी का 2,47 000 कीमत का कैमरा कैमरे की बैटरियां मेमोरी कार्ड,फ्लैशलाइट आदि सब लूट लिया फिर मुझे धक्का दे दिया और मेरी बाइक को गिराकर हिसार की तरफ भाग गए मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है

