सर्वेश हेल्थ सिटी ने सी ए एसोसिएशन हिसार ब्रांच के लिए हेल्थ टॉक एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया
सर्वेश हेल्थ सिटी ने तोशाम रोड स्थित ए एस बैडमिंटन अकादमी में चल रही चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को हेल्थ टॉक एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया हेल्थ कैंप में सामान्य,नेत्र,फिजियोथैरेपी विभाग ने अपनी सेवाएं दी व डेढ़ सौ से अधिक लोगों की जांच की

कैंप के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए हेल्थ टॉक का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सर्वेश हैल्थ सिटी के सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसून कामरा मुख्य अतिथि एवं स्पीकर रहे डॉ प्रसून ने वहां उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंटस के हड्डियों,जोड़ो से संबंधित रोगो बारे सवालो के जवाब दिए व व्यायाम एवं खान पान संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी एसोसिएशन के चेयरमैन सी ए परमजीत सिंह,वाइस चेयरमैन सी ए अमित छाबरा,सेक्रेटरी सी ए अमन बंसल,ट्रेजरार सी ए प्रतीक आर्य, एग्जीक्यूटिव मेंबर विशेष भारद्वाज व राजवीर श्योराण ने इस विशेष आयोजन के लिए सर्वेश हेल्थ सिटी एवं डॉ प्रसून कामरा का बहुत-बहुत धन्यवाद कहा वह उन्हें सम्मानित किया डॉ प्रसून कामरा ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले रहे सी ए खिलाड़ियों को मेडल एवं विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया

कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन परमजीत सिंह ने बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी एसोसिएशन का हौसला बढ़ाया व सर्वेश हेल्थ सिटी से आग्रह किया कि वह आगे भी इस तरह के आयोजन करने में हमारा सहयोग करें
लिंक पर क्लिक करके पूरा वीडियो देखे
