डाबड़ा चौक पर प्लाईवुड एवं हार्डवेयर की दुकान करने वाले हर्ष ने बताया कि एक युवक जिसका नाम बिट्टू है,और वह एक पुलिस वाला है उसकी दुकान पर पर्दे लगाने के लिए प्रयोग होने वाले एंगल लेने आया जिसका रेट उसने ₹100 बताया, इस पर युवक ने कहा कि वह सरकारी मूलाजीम है व रोब झाड़ने लगा और रेट कम करने के लिए बोला ! दुकानदार 27 वर्षीय हर्ष ने उसे रेट कम करने से मना कर दिया जिस पर वह गालियां निकालने लगा और झगड़ा करने लगा दुकानदार हर्ष के अनुसार उसने फोन करके सात आठ युवको को और बुला लिया,युवको ने आते ही उसके परिवार के सदस्यों,जिन में पिता श्यामलाल चाचा राजेश व भाई के साथ भी मारपीट शुरू कर दी

हर्ष ने आगे बताया कि घर के सदस्यों ने 112 पर डायल कर मामले की सूचना दी | 20 मिनट के बाद वहां डायल 112 की टीम पहुंची लेकिन हमलावर तब भी नहीं रुके इस दौरान भी हमलावर उन्हें मारते रहे | हर्ष ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उसका आईफोन और करीब ढाई तोले की चैन भी गुम हो गई है | दुकानदार हर्ष के परिजनों ने इस झगडे की वीडियो बना ली | आरोपी का नाम बिट्टू है और इस झगड़े में उसे भी चोटे आई हैं और वह नागरिक अस्पताल में भर्ती है

देखे घटना का पूरा वीडियो