हिसार के नागरिक अस्पताल से मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे एक दिन की बच्ची चोरी होने की वजह से अस्पताल में खलबली मच जाती है मगर हिसार पुलिस भी पूरी मुस्तादी से पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से बच्चा चुराने वाली महिला को 6 घंटे के अंदर अंदर हिरासत में ले लेती है पुलिस टीम के अनुसार उन्होंने नागरिक अस्पताल से लेकर रास्ते में आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरो की मदद से व बच्चा चोर महिला जिस ऑटो में सवार होकर भागी थी उस तक पहुंच कर महिला को पकड़ लिया हिसार के नागरिक अस्पताल में मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे जच्चा-बच्चा वार्ड से एक महिला एक दिन की बच्ची को चोरी कर ले गई। घटनाक्रम परिसर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्ची चोरी होने के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दिनदहाड़े चोरी की सूचना मिलने पर सीआईए, स्पेशल टीम और शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिलने के बाद चोर को पकड़ने में जुट गई। शाम करीब 7 बजे पुलिस ने बच्चा चोर महिला को पकड़कर बच्चे को बरामद कर लिया और उसकी मां को सौंप दिया गया है। बच्ची के मिलने के बाद मां ने राहत की सांस ली।
हिसार नागरिक अस्पताल से चोरी हुई एक दिन की बच्ची पुलिस की मुस्तेदी से 6 घंटे के अंदर बरामद
