हिसार। अर्बन एस्टेट टू मकान नंबर 319 में रहने वाले रलदू राम लोहान ने बताया कि वह सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त हैं सोमवार रात 9 बजे दो बदमाश मकान की चहारदीवारी फांदकर घर के अंदर घुसे। इसके बाद 76 साल के बुजुर्ग का मुंह दबा कर उसे बेहोश कर दिया। बदमाश घर की अलमारी का ताला तोड़ कर 32 तोला सोना और 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

करीब डेढ़ घंटे बाद बुजुर्ग रलदूराम को होश आया। पूरी रात बुजुर्ग सहमे से रहे। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर परिजन, डीएसपी विनोद शंकर, अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी कप्तान सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया है रलदूराम ने बताया छोटा बेटा संजय बाकी सदस्यों के साथ गांव भैणी अमीरपुर गया था। घर पर वह अकेला था।

रात को मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर अंदर लेट गया। रात करीब नौ बजे एक युवक कमरे के अंदर आया। रलदूराम कुछ समझ पाते उससे पहले युवक ने उनका मुंह दबा दिया। छुड़वाने के लिए हाथ-पैर मारे लेकिन असफल रहे। कुछ देर बाद वे बेहोश हो गए। करीब डेढ़ घंटे बाद होश आया तो अलमारी का ताला टूटा मिला। घर से बदमाश 32 तोला सोना और 60 हजार रुपये लूटकर ले गए। इसके बाद सुबह परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी तथ्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।