वीरवार,देर रात तकरीबन 12:00 बजे एक कार फवारा चौक(I G चौक ) पर डिवाइडर से टकरा गई डिवाइडर से टकराते ही गाड़ी में आग लग गई, कार जलने लगी उस वक्त गाड़ी के अंदर दो लोग मौजूद थे गाड़ी लॉक होने की वजह से दोनों अंदर फंस गए मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर ने दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला दोनों को गंभीर चोटे आई हैं और झुलस भी गए हैं राहगिरो और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया इसी दौरान गाड़ी में लगी आग और तेजी से फैलने लगी,कॉल करके फायर ब्रिगेड को बुलाया गया पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची गाड़ी पूरे तरीके से जल चुकी थी, प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में मौजूद लोग जींद के उचाना से हैं