हिसार। रेड स्क्वायर मार्केट स्थित मिराज सिनेमा (एमिनेंट मॉल)में मिराज सिनेमा के संचालक से दो बदमाशों ने चिट्ठी फेंक कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। दहशत फैलाने के लिए नकाबपोश युवक ने मॉल के सामने हवाई फायरिंग की। इसके बाद कुछ बोलते हुए मॉल में एक चिट्ठी फेंकी, जिसमें लिखा या पर्ची ऑनर तक पहुंचा देना 50 लाख रुपये चाहिए तो चाहिए।

सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। देर रात एसपी मोहित हांडा ने घटनास्थल का जायजा लिया।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब छह से सात बजे के बीच दो युवक एक बाइक पर सवार होकर मिराज सिनेमा के बाहर पहुंचे। करीब 20 से 25 साल की आयु के इन युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। एक युवक ने सफेद रंग की जर्सी पहनी हुई थी। इस युवक के हाथ में पिस्तौल थी। युवक मॉल के सामने पहुंचने के बाद हवा में पिस्तौल को लहराता है। इसके बाद हवाई फायर कर गाली देते हुए कहा …….कह दियो उसने…….. पर गोली मारंगे। एक दूसरा युवक जिसने काले रंग की जींस व जर्सी पहनी थी। वह भी उसके साथ मौके से फरार हो जाता है। दोनों युवक मौके पर कागज पर हाथ से लिखी एक चिट्ठी फेंक कर जाते हैं। जिसमें केवल एक लाइन ही लिखी थी, या पर्ची ऑनर तक पहुंचा देना 50 लाख रुपये चाहिए तो चाहिए। पर्ची पर इसके अलावा कोई नाम, मोबाइल नंबर कुछ नहीं है।

आरोपी पहले से ही पूरी साजिश रचकर आए थे। नकाबपोश युवक ने मॉल से कुछ दूरी पहले ही रिवॉल्वर को अपने हाथ में निकाला हुआ था। मॉल के सामने आकर फायर किए और मौके से भाग गए। करीब 15 सेकेंड में ही आरोपी दहशत फैला कर भागने में कामयाब रहे।

वारदात के समय के सीसीटीवी फुटेज में युवक गाली देते हुए धमकी दे रहे हैं। उनकी भाषा से पता लग रहा है कि वह स्थानीय निवासी है। हरियाणवी बोली में गाली देते हुए फायरिंग की। 

पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपी मेन रोड की बजाए मॉल के पीछे की ओर रामपुरा मोहल्ला एरिया की ओर भागे हैं। ऐसे एरिया में छिपना आसान होता है। 

इस घटना की जानकारी के बाद डीएसपी विनोद शंकर, एएसपी राजेश मोहन मौके पर पहुंचे। रात करीब 11 बजे एसपी मोहित हांडा भी मौके पर पहुंचे।मॉल के बाहर लगे कैमरे की सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा था। रात करीब 12 बजे तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस बाइक नंबर के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी।


देखिये पूरी घटना