सूर्य नगर फाटक पर हुआ बड़ा हादसा, सूर्य नगर फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास पर शनिवार शाम करीब 6:00 बजे बड़ा हादसा हो गया सेक्टर 1,4 की ओर जाने का मोड समझकर चालक ने दाएं तरफ स्टेरिंग घुमा दिया जिस से गाड़ी 12 फीट नीचे अंडरपास में गिरकर पलट गई गनीमत रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई वाहन चालक व राहगीर नहीं था

आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े गाड़ी में फंसे चालक को निकाल एंबुलेंस से निजी अस्पताल के लिए भिजवाया गया इस दौरान वहां जाम लग गया घायल सेक्टर 13 का रहने वाला है जिसका नाम आदित्य है और वह ठेकेदारी का काम करता है चालक ठेकेदार आदित्य ने नई किया गाड़ी ली थी वह सेक्टर 1,4 की तरफ जा रहा था सूर्य नगर की तरफ से सेक्टर 1,4 की ओर अंडरपास में गाड़ी को टर्न करना था लेकिन उससे पहले दाएं तरफ टर्न समझ कर स्टेरिंग घुमा दिया इससे वह गाड़ी सहित नीचे गिरा गनीमत रही जान बच गई गिरकर गाड़ी पलटने के दौरान गाड़ी से कैश व सामान गायब है

घायल ठेकेदार आदित्य ने बताया सूर्य नगर फाटक पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से दिन भर वहां धूल उड़ती रहती है रात के समय लाइटों की व्यवस्था भी नहीं है जिस वजह से टर्न का पता भी नहीं चलता ना ही वहां संकेतक है और ना ही बाउंड्री वॉल बनी हुई है
