सावधान रहें अनजान व्यक्ति से मदद ना ले,बैंक कर्मचारी या एटीएम गार्ड से मदद ले

पीड़ित मोहनलाल ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह गंगवा गांव का रहने वाला है रविवार को घर पर नया डेबिट कार्ड आया था। इसके बाद आजाद नगर स्थित एक एटीएम में डेबिट कार्ड का पिन बनवाने के लिए गया था। डेबिट कार्ड के पिन बारे में अधिक जानकारी न होने की वजह से एटीएम मैं मौजूद अन्य व्यक्ति से मदद मांगी व्यक्ति ने मदद करने के लिए कार्ड मांगा और कुछ देर बाद लौटा दिया। घर पहुंचने पर खाते से चार बार में 40 हजार रुपये निकलने का संदेश मिला। मोहनलाल के पैरों तले जमीन निकल गई उसकी गाहड़ी मेहनत की कमाई किसी ने लूट ली थी पुलिस ने केस दर्ज कर एटीएम कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है।