250 सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चुकी है पुलिस
12 जनवरी शाम को रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित एमिनेंट मॉल में मिराज सिनेमा संचालक से फायर कर व चिट्ठी फेंक कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी पुलिस ने सिनेमा के सामने और पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पुलिस अभी तक करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चुकी है। पुलिस ने इस एरिया के मोबाइल डंप भी लिए थे।
रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस की तीन टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, दिल्ली, पंजाब में दबिश दी। कुछ मोबाइल लोकेशन को ट्रैस किया गया है। पुलिस की दो पीसीआर अब भी मॉल के बाहर तैनात हैं। कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में निगरानी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार उनके हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं और वह जल्द ही इसका खुलासा करेंगे

