पहले भी हो चूका है हादसा एक बुजुर्ग महिला व एक बच्चा गिर कर घायल हो चुके हैं

हिसार। संत नगर में विभाग ने सीवर लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे हैं इन गड्डो में गंदा पानी भरा हुआ है जिस वजह से यह गड्ढे नजर नहीं आते,संत नगर में सीवर लाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्डे में एक बच्चा गिर गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को बचा लिया। मंगलवार को सिविल सोसायटी अध्यक्ष अमित ग्रोवर मौके पर पहुंचे।इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग ने करीब 10 दिन पहले सीवर लाइन बिछाने को लेकर गड्ढे खोदे गए थे। इन गड्ढों में सीवर का पानी भरा हुआ है। इनमें एक बुजुर्ग महिला व एक बच्चा गिर कर घायल हो चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग को 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर वीरवार तक कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग विभाग के कार्यालय में धरना देंगे। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब लाइन इतने दिन बाद बिछानी थी तो ये गड्ढे खोदकर क्यों छोड़ दिए।