चार साल से इस बाईपास के लिए मांग उठ रही थी
इस परियोजना के साथ हिसार शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने का काम पूरा हो जाएगा
हिसार में रिंग रोड बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दी है। राजगढ़ रोड से एनएच 9 तक यह नेशनल हाईवे की ओर से एक बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद हिसार शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने का काम पूरा हो जाएगा। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच बुधवार को दिल्ली में नितिन गड़करी के सामने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी। हरियाणा डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दिलाई। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने से अब इन अहम परियोजनाओं पर तेजी से काम होगा और प्रदेश की प्रगति की रफ्तार को और गति मिलेगी। इनमें नए बाइपास, विभिन्न सड़क निर्माण और विस्तार के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।

परियोजना के तहत उचाना में नॉर्दन बाईपास व हिसार व जींद के बाईपास को मंजूरी मिली है। पिछले करीब चार साल से इस बाईपास के लिए मांग उठ रही है। फिलहाल राजगढ़, सिवानी की ओर से आने वाले लोगों को दिल्ली की ओर जाने के लिए शहर के बीच से गुजरने की मजबूरी है। इस ओर से आने वाले हजारों वाहनों के पास बाईपास का कोई विकल्प नहीं है। भारी वाहन भी शहर के अंदर से ही गुजर रहे हैं। डिप्टी सीएम अगर इस प्रस्ताव को सिरे चढ़ाने में कामयाब रहे तो यह हिसार शहर के लिए बड़ी सौगात होगी। शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। दिल्ली की ओर से आकर राजगढ़ की ओर जाने वालों को भी नया विकल्प मिल जाएगा।

